नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 06:41:53 pm
World Sparrow Day 2023 : वर्ल्ड स्पैरो डे का उद्देश्य हाउस स्पैरो और अन्य पक्षियों को प्यार करने के साथ- साथ अपने घर के आँगन में जगह और दाना देना और इनका संरक्षण करना है। हर साल 20 मार्च को अलग अलग एक्टिविटी के साथ मनाया जाता है यह दिन।
कहिये आई लव स्पैरोज…
History of World Sparrow Day : एक इंटरनेशनल पहल के चलते वर्ल्ड स्पैरो डे हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है। यह पहल नेचर फॉरएवर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा इको-एसआईएस एक्शन फाउंडेशन (फ्रांस) और दुनिया भर के कई अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने विलुप्त होती गौरैया के अस्तित्व को बचने के लिए शुरू की है। यह पहली बार वर्ष 2010 में शुरू किया गया है। इसकी स्थापना सबसे पहले द नेचर फॉरएवर सोसाइटी के संस्थापक मोहम्मद दिलावर ने की थी। उन्होंने इसके बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए एनुअल स्पैरो अवार्ड, प्रोजेक्ट सेव आवर स्पैरो, बायो डाइवर्सिटी फोटो प्रतियोगिता और कॉमन बर्ड मॉनिटरिंग ऑफ इंडिया कार्यक्रम सहित कई प्रोजेक्ट्स शुरू किये। इन सब प्रोजेक्ट्स के पीछे मोहम्मद दिलावर का उद्देश्य है की पर्यावरण और इकनोमिक डेवलपमेंट के चलते बदलते वक्त में हम गोरैया और अन्य पक्षियों के चैलेंजेज को समझें और हाउस स्पैरो व उनके साथी पक्षियों को बर्ड फीडर्स और बर्ड नेस्ट्स के जरिये अपने घरों में जगह दें।