28.1 C
Delhi
Sunday, March 26, 2023

Window AC की कीमत में धड़ल्ले से बिक रहा Split AC, प्राइस इतना कम कि मिनटों में खत्म हो रहा स्टॉक


नई दिल्ली। गर्मियां आ गई हैं और एसी खरीदने का मौसम भी आ गया है। अब सभी को लगता है कि विंडो एसी सस्ता आता है और स्प्लिट एसी महंगा आता है, लेकिन ऐसा है नहीं। कुछ स्प्लिट एसी ऐसे भी हैं जिनकी कीमत विंडो एसी से कम है। अमेजन पर AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC को आप 47 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कहा जाए तो यह कीमत लगभग आधी की है। जिस कीमत में इस एसी को उपलब्ध कराया जा रहा है वो कई विंडो एसी से भी कम है। तो ऐसे में यह एक बढ़िया डील साबित हो सकती है।

AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC: इस फोन की MRP 49,000 रुपये है। लेकिन इसे 25,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे 47 फीसद के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। अगर आप इतना पैसा एक साथ नहीं देना चाहते हैं तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 1,242 रुपये देने होंगे।

बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, HSBC बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 7.5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही 5,420 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर भी पूरी मिल जाता है तो यह एसी आप 20,570 रुपये में खरीद पाएंगे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सभी ऑफर्स के बाद इस एसी को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है।

कैसी है खासियत:
यह 1 टन का एसी है। यह नॉन-इन्वर्टर एसी है। यह छोटे रूम्स के लिए सही विकल्प है। इसके साथ 3 Star BEE रेटिंग दी गई है जो बिजली की खपत को कम करता है। साथ ही इसमें पावर सेविंग मोड दिया गया है। इसमें ज्यादा एयरफ्लो वॉल्यूम दिया गया है जो कमरे के कोने-कोने में ठंडी हवा पहुंचाता है। इसका कंडेंसर 100 फीसद है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर पर वारंटी दी जा रही है।



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles