दरअसल, अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी और चौथे मुकाबले के बाद भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मैदान में बातचीत करते नजर आए। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हंसी मजाक चल रहा था। इसी दौरान विराट कोहली ने उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी को अपनी जर्सी गिफ्ट की। ऐसे में अब इस पूरे इंसिडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस को विराट का अब यह खास जेस्चर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और वह खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं।
अहमदाबाद टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट
आपको बता दें कि रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने अहमदबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार शतक जमाया है। उन्होंने 1205 दिन के बाद आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी जड़ी है। यह विराट के टेस्ट करियर का 28वां शतक था। उन्होंने 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए थे। ऐसे में मैच के बाद विराट को उनकी ‘विराट पारी’ के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।