30.1 C
Delhi
Saturday, September 23, 2023

Telangana:मध्यप्रदेश की नाबालिग के साथ तेलंगाना में सामूहिक दुष्कर्म, घर आते वक्त तीन दिन बाद रास्ते में मौत – Madhya Pradesh Minor Gang Raped In Telangana Death After Three Days


घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तेलंगाना में काम करने वाली एक किशोरी की मध्यप्रदेश आते वक्त मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पेद्दापल्ली में चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना तीन दिन पुरानी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही वे पुलिस के कब्जे में होंगे।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि मृतका बालाघाट जिले के काजिरी की रहने वाली थी। वह अपनी बहन के परिवार के साथ तेलंगाना के पेद्दापल्ली आई थी। यहां वह पेद्दापल्ली के अप्पन्नापेट में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मंजूरी करती थी। परिजनों ने शिकायत में बताया कि 14 अगस्त को काम दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति उसे अपने घर ले गया। यहां अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर युवक ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया फिर उसे बस स्टैंड पर छोड़ दिया। बस स्टैंड पर पीड़िता को एक व्यक्ति ने पहचान लिया, जिसने उसे उसके घर छोड़ दिया। 

पीड़िता को हुई उल्टी

पुलिस ने आगे बताया कि घर पहुंची पीड़िता सामूहिक दुष्कर्म के कारण घायल हो गई थी। घर आने पर उसे गंभीर रक्तस्राव हुआ और उल्टी होने लगी। उसने अपनी बहन और उसके परिवार को पूरा घटनाक्रम बताया। परिवार ने गोपाल को इसकी जानकारी दी, जो उन्हेें काम के लिए मध्यप्रदेश से तेलंगाना लाया था। गोपाल ने पुलिस या फिर अस्पताल ले जाने के बजाये पीड़िता को 15 अगस्त को उसके पैतृक गांव भेज दिया। इस दौरान रास्ते में ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई।








Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles