19.1 C
Delhi
Tuesday, March 28, 2023

SSC CGL Notification 2023: इस तारीख को आएगा नोटिफिकेशन, जानें अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स


SSC CGL Notification 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। आयोग ने भर्ती के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। वहीं, अभ्यर्थी 1 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ssc.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकेंगे।

इन विभागों में की जाएंगी नियुक्ति
भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और निकायों में नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि आयोग की तरफ से इस भर्ती के जरिए हजारों पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हालांकि, आयोग की तरफ से अभी रिक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है।

आयोग इस वक्त वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए तैयारियां कर रहा है। 2022 भर्ती के जरिए 37 हजार पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 18 से 27 आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छू दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकेंगे।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
– इसके बाद सीजीएल भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद सीजीएल 2023 का फॉर्म भरें।
– फॉर्म भरने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– सीजीएल का फीस भरें।
– इसके बाद सीजीएल फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles