19.1 C
Delhi
Tuesday, March 28, 2023

Orient फैन के आगे कूलर फेल! 45 डिग्री गर्मी में होगा सर्दी का एहसास


नई दिल्ली। भारत में मई और जून में दिन का तापमान 45 डिग्री पार कर जाता है। इस दौरान सीलिंग फैन दम तोड़ देते हैं। ऐसे में कूलर ही एक सहारा होता है। लेकिन कूलर के लिए घर में एक एक्स्ट्रा जगह की जरूरत होती है। इस सारी समस्या से निजात दिलाने के लिए Orient एक खास तरह का कूलिंग फैन लेकर आया है। Orient के इस कूलिंग फैन के आगे कूलर भी फेल हो जाता है।

12 डिग्री कम हो जाएगा तापमान

दरअसल Orient ने एक क्लाउड कूलिंग फैन है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहली तरह का क्लाउट कूलिंग फैन है। इसमें क्लाउडचिल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। गर्मी में जब दिन के वक्त बाहर का तापमान 45 डिग्री होता है, तो घर का तापमान भी करीब 40 डिग्री रहता है। ऐसे में अगर आप Orient Cloud 3 Fan घर में लगाते हैं, तो आपके घर का तापमान घटकर 28 डिग्री रह जाएगा। इस तरह आप 45 डिग्री की गर्मी में सर्दी का एहसास कर पाएंगे।

कहां से खरीदें

Orient Cloud 3 फैन की कीमत 15,999 रुपये है। फैन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। साथ ही चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है।

कूलर से कैसे है अलग
Orient Cloud 3 फैन क्लाउड्स निकलते हैं। इसके स्टैंड में 4 से 5 लीटर का वॉटर टैंक मिलता है, जो 8 घंटे तक आराम से चल जाता है। इमसें मॉइश्चर नहीं आता है, जिससे तटीय इलाकों और खासकर बारिश की उमस में निजात मिल सकेगी। इस फैन में एक इन-बिल्ट क्लाउड चैंबर है जो पानी को क्लाउड में बदल देता है। इस फैन को रिमोट से कंट्रोल कर पाएंगे।



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles