नाटू नाटू को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने दीपिका पादुकोण का एक वीडियो शेयर कर बधाई देते हुए बड़ी बात लिखी है।
Entertainment
oi-Bhavna Pandey

Oscar winning song 2023 Natu natu: एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में एक इतिहास रच दिया है। आरआरआर फिल्म का गाना नाटू नाटू आस्कर अवॉर्ड्स ने बेस्ट ओरिजनल सॉग्स केटेगरी में अवार्ड जीतकर भारत को पूरे विश्व के सामने गौरान्वित किया है। ये भारत के इतिहास में पहना गाना है जिसे ऑस्कर अवार्ड मिला है। नाटू- नाटू को ऑस्कर अॅवार्ड मिलने पर सेलिब्रेटीज आरआरआर टीम को बधाई दे रहे हैं। वहीं अब भारत के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए बड़ी बात कही है।

बता दें लॉस एजिंल्स में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में ये अवार्ड अनाउंस करने के लिए खूबसुरत एक्ट्रेस दीपका पादुकोण ब्लैक कलर के लुई वीटन गाउन में पहुंची थी। दीपिका पादुकोण 95 वें अकादमी अवार्ड प्रेजेन्टर में से एक थीं ।

दीपिका मंच पर जब नाटू- नाटू गाने के अवार्ड की घोषण करने के लिए जैसे ही पहुंची लोग “दिलों की रानी” को देखकर शांत नहीं रह सके। दीपिका पादुकोण ने नाटू नाटू के अवार्ड की घोषणा एक कोरस अंदाज में की, जिसकी तारीफ विश्व भर में हो रही है।आनंद महिन्द्रा ने दीपिका का उसी समय का वीडियो शेयर कर गाने की तारीफ की है।
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी नाटू-नाटू की टीम को बधाई देते हुए लिखा ये सिर्फ एक गाना नहीं है ये एक “मिनी-महाकाव्य फिल्म” है। उन्होंने आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली, संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस को भी शाबासी दी।
आनंद महिंद्रा ने लिखा ‘ऊर्जा, आशावाद, साझेदारी, बाधाओं के खिलाफ जीत। NaatuNaatu सिर्फ एक गाना नहीं है! यह एक मिनी-महाकाव्य फिल्म है। कोई आश्चर्य नहीं कि हर जगह लोग अपने पैरों पर उठे हुए थे। ऑस्कर में भी मैं एसएस राजामौली, एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को नमन करता हूं।
फिल्म आरआरआर के एमएम कीरावनी के नातू नातु ने ‘बेस्ट ओरिजन सांग्स’ केटेगरी में ऑस्कर जीतने के बाद इतिहास रचा। दीपिका पादुकोण ने नाटू-नाटू गाने को अवार्ड मिलने की घोषणा करते हुए बताया यूट्यूब और टिक टॉक पर इसे लाखों बार देखा गया है। दर्शकों ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में डांस किया है और यह ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाला भारतीय प्रोडक्शन का पहला गाना भी है। दीपिका ने कहा, “क्या आप नाटू को जानते हैं? क्योंकि यदि आप नहीं करते हैं तो आप करने वाले हैं। इस मौके पर नाटू नाटू गाने पर लाइव परफारमेंस भी स्टेज पर हुई।
25 साल की इस खूबसूरत लड़की ने खुद से की शादी, लेकिन अब क्या हुआ जो 24 घंटे में लेना चाहती है “तलाक”
English summary
Anand Mahindra shared Deepika Padukone’s video and said this after Naatu Naatu got Oscar