नई दिल्लीPublished: Sep 26, 2023 09:16:13 pm
Manipur Violence: मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण मोबाइल इंटरनेट को फिर से पांच दिनों के लिए बैन कर दिया गया है। साथ में स्कूल को भी तीन दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
Manipur Violence: मणिपुर में दो समुदायों के बीच आरक्षण को लेकर 3 मई से जातीय हिंसा शुरू हुई थी। इस कारण इंटरनेट बैन कर दिया गया था। 23 सितंबर को यहां मोबाइल इंटरनेट से बैन हटाने का फैसला लिया गया जिसके बाद दो छात्रों के शवों की तस्वीर सामने आई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस कारण इलाके में तनाव बढ़ गया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी आज हो गयी जिसमें 30 स्टूडेंट घायल हो गए। शांति व्यवस्था को कायम करने और गलत सूचना का प्रसार न हो इसलिए (26 सितंबर) से पांच दिनों के लिए इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। रविवार 1 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 45 मिनट तक राज्य में इंटरनेट बैन रहेगा।