नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 09:11:24 am
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच पुलवामा में मुठभेड़ हो गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है, सर्च ऑपरेशन जारी है।
jammu and kashmir
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक आए दिन सीमा पार से घुसपैठ और आतंकी घटना को अंजाम दे रहा है। हर बार भारतीय सेना के आगे घुटने टेकने पड़ते है। जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों जुटे हुए है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबल और दहशतगर्दों के बीच पुलवामा में मुठभेड़ हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन जारी है।