मैच पर बारिश का साया
19 मार्च को विशाखापट्टनम में बारिश की संभावना जताई गई है। मैच के दिन बारिश की संभावना 31-51 प्रतिशत के दायरे में रहेगी और पूरे मौसम में बादल छाए रहेंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में आंध्र प्रदेश के वेदरमैन बी साई प्रणीत ने कहा था कि मैच के दौरान खलल डाल सकती है। हालांकि इसी संभावना काफी कम है कि बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़े। प्रणीत ने बताया, ‘मैच शुरू होने से पहले शहर में बारिश हो सकती है। मैच के समय के दौरान बारिश की संभावना बहुत कम या शून्य है।’ मौसम विज्ञानियों का मानना है कि आउटफील्ड गीली होने के कारण टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।
बल्लेबाजी के लिए आसान होती है पिच
विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान मानी जाती है। 2019 में यहां हुए आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 387 रन ठोक दिये थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने 159 और केएल राहुल ने 102 रनों की पारी खेली थी। 2018 में 321 रन बनाने के बाद भी यहां भारत और वेस्टइंडीज का मैच टाई रहा था। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक 10 वनडे मैच खेले हैं। इसमें टीम को 7 जीत और एक ही हार मिली है। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा।