केएल राहुल ने दिखाया कमाल
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस पहले वनडे में ओपनर मिचेल मार्श (81) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. मार्श ने 65 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े. भारत के लिए पेसर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके. इसके बाद केएल राहुल ने 91 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 75 रन बनाए. वह नाबाद लौटे. प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए और नाबाद 45 रन बनाए.
इस धुरंधर को मौका नहीं मिला
कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 2 स्पिनरों को शामिल किया. उन्होंने कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में मौका दिया. वहीं, तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल ठाकुर खेले. हार्दिक े भी 5 ओवर गेंदबाजी की. वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को बेंच पर ही बैठाए रखा. अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे से कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में बदलाव करते हैं या इसी विनिंग-कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे.
सुंदर को रोहित करेंगे प्लेइंग-11 में शामिल?
टीम में फिलहाल 5 स्पिनर शामिल हैं. कुलदीप और जडेजा के अलावा सुंदर, चहल और अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा हैं. अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में सुंदर को अभी मौका मिलता नजर नहीं आ रहा है. चेन्नई के रहने वाले 23 साल के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक 4 टेस्ट, 16 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 6, वनडे में 16 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 29 विकेट झटके हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com– सबसे पहले, सबसे आगे