25.1 C
Delhi
Monday, March 27, 2023

IND vs AUS: दूर रहो भाई ऐसे जश्न से… शमी को क्यों पसंद नहीं सिराज का रोनाल्डो स्टाइल, बताई ये खास वजह


मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में धमाकेदार आगाज किया है। मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, जिसके बाद मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने इस सही भी साबित किया। इन दोनों ही गेंदबाजों ने मैच में तीन-तीन विकेट अपने नाम किए जिसके कारण मेहमान टीम सिर्फ 188 रन ही बना सकी। इसके बाद बल्लेबाजी में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बाकी का बचा हुआ काम कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में मिली जीत के बाद मोहम्मद शमी और सिराज का बीसीसीआई टीवी पर एक इंटरव्यू हुआ। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से कई सारे सवाल पूछे जिसमें विकेट लेने के बाद सिराज के जश्न पर शमी ने ऐसी बात कह दी जो काफी हैरान करने वाली थी।

दरअसल मोहम्मद सिराज को अक्सर देखा गया है कि विकेट लेने के बाद वह दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जंप लगाकर जश्न मनाते हैं। इस पर शमी ने सिराज से सवाल किया वह ऐसा क्यों करते हैं। इस पर सिराज ने कहा, ‘मैं रोनाल्डो का फैन हूं। इसी कारण विकेट लेने के बाद उसकी तरह जश्न मनाता हूं। मैं ऐसा सिर्फ तभी करता हूं जब कोई बल्लेबाज बोल्ड होता है। वैसे अगर बाउंड्री पर कोई कैच होता है तो नहीं। ‘

सिराज के इस जवाब में शमी ने कहा, ‘मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं। आप एक तेज गेंदबाज हैं और कोशिश करिए की इस तरह के जंप से आप दूर रहे हैं।’ सिराज शमी की इस सलाह को ध्यान सुने और इस पर अमल करने की बात कही।

बता दें कि शमी खुद एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। वह मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्हें अक्सर देखा गया है कि वह अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत करते हैं ताकि वह चोट से दूर रह सके। क्योंकि तेज गेंदबाजों के लिए चोट एक बड़ी समस्या रही है।

इस एक बड़ा उदाहरण जसप्रीत बुमराह हैं जो चोट के कारण लंबे से टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में शमी ने जो सलाह मोहम्मद सिराज को दी वह निश्चित रूप से काम की है और उम्मीद यह की जाएगी कि सिराज खुद को चोटिल होने से बचाए रखेंगे।

On This Day: क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी ‘मर्डर’ मिस्ट्री, कमरे में पड़ी थी गुरु की लाश, लगा पाकिस्तान पर शर्मनाक दाग
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत में थलाइवा ने लूट ली महफिल, स्टेडियम फैंस का उमड़ा प्यार
विराट कोहली के सिर पर भी चढ़ा नाटू-नाटू का जादू, बीच मैदान पर लगाने लगे ठुमके




Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles