20.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

Faridabad News: पॉक्सो एक्ट का आरोपी परिवार को दे रहा जान से मारने की धमकी


पॉक्सो एक्ट का आरोपी परिवार को दे रहा जान से मारने की धमकी

थाना प्रभारी व महिला अधिकारी पर लगाए मिलीभगत के आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी

फरीदाबाद। घर में घुसकर 13 साल की मासूम से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोपी पीड़ित परिवार को केस वापस ना लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने एससीपी से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में पीड़िता की मां ने थाना सदर प्रभारी व बल्लभगढ़ महिला थाना में तैनात जांच अधिकारी पर आरोपी से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।

सूरदास नगर में 23 फरवरी को घर में घुसकर कुछ युवकों ने एक 13 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर बच्ची की मां व परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट भी की थी। मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन केस तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नही किया है। परिवार के लोगों का आरोप है कि आरोपी अपराधी किस्म के लोग हैं और इलाके में नशा बेचने के काम करते हैं। बार-बार पीड़ित परिवार को केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा ना करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बच्ची की मां ने एसीपी तिगांव सुखबीर सिंह को शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है। शिकायतकर्ता ने कहा 21 फरवरी को आरोपी ने उनके परिवार के साथ मारपीट की थी। शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने सुनवाई नहीं की। 23 फरवरी को दीपक, सागर, सचिन, निक्कू के साथ करीब आठ लोग उनके घर में घुस आए और उनकी 13 साल की बेटी के कपडे फाड़ दिए। विरोध करने आई बच्ची की मां पर आरोपियों ने फावड़ा व ईटों से हमला कर घायल कर दिया। गली के लोगों ने मारपीट की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नही किया है। आरोप है आरोपी निक्कू गली के बाहर ही शराब व गांजा बेचता है। पुलिस के साथ उसका उठना बैठना है। आरोपी लगातार पीड़ित परिवार पर फैसले का दबाव बना रहा है। महिला ने शिकायत में कहा कि उसे व उसके परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार आरोपी निक्कू व दीपक के साथ-साथ थाना सदर प्रभारी व महिला थाना बल्लभगढ़ में तैनात जांच अधिकारी अन्नू यादव होगी। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र पाठक का कहना है आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles