32.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

Delhi Metro: मेट्रो में जल्द स्मार्ट फोन से सफर, क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुल जाएगा एएफसी गेट


delhi metro
– फोटो : istock

विस्तार

मेट्रो में सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड, टोकन या पेपर क्यूआर टिकट नहीं है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं। अब सफर के लिए केवल एक एंड्रायड फोन आपके पास होना चाहिए। किसी भी स्टेशन पर प्रवेश करने के लिए गेट पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। स्मार्ट फोन गंतव्य तक का किराया बताएगा। 

गंतव्य स्टेशन से निकलते वक्त दोबारा क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपके खाते से किराये की राशि कट जाएगी। इससे यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में इंतजार करना होगा और न ही नकदी लेन-देन की जरूरत होगी।.दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) जल्द ही अपने यात्रियों के लिए मोबाइल एप लांच करेगा। 

इसमें यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते ही सभी जरूरी विकल्पों को शामिल किया जाएगा। अगर वॉलेट भूल गए फिर भी आप अपने मोबाइल से मेट्रो में पूरे दिन कहीं भी निर्बाध सफर कर सकेंगे। क्यूआर कोड से ही आपकी यात्रा के लिए किराया तय होगा और इससे ही आप स्टेशन में प्रवेश या निकास कर सकेंगे। 

हाल ही में हुई है पेपर क्यूआर टिकट की शुरुआत

दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में पेपर क्यूआर टिकट की शुरुआत की। इसकी सफलता और यात्रियों को पेश आ रही परेशानियों को देखते हुए मोबाइल से यात्रियों को सफर करने की सुविधा देने की तैयारी है। डीएमआरसी के मुताबिक नए एप तैयार किया जा रहा है। जून में इसे यात्रियों के लिए लॉन्च कर दिए जाने की उम्मीद है। 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles