नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मुकाबला ड्रॉ रहा। अहमदबाद में खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया, जिसके चलते अंत तक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं जब मैच के पांचवे और अंतिम दिन भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहे रतो कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा से भी गेंदबाजी करवाई। ऐसे में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर का सहारा लेकर चेतेश्वर पुजारा की गेंदबाजी वाली फोटो शेयर कर उस पर लिखा, ‘मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?’। अश्विन अन्ना ने इसके आगे एक हंसने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया था। वहीं अब अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी अश्विन की टांग खींचते हुए उन्हें जबरदस्त जवाब दिया है।
पुजारा ने अश्विन को उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब 35 वर्षीय पुजारा ने रविचंद्रन अश्विन के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर कहा कि, ‘नहीं नागपुर टेस्ट में तुम्हें वन डाउन बल्लेबाजी करने आने के लिए शुक्रिया कहा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अश्विन बतौर नाइट वॉचमैन पुजारा की जगह वन डाउन बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर हो रही इस मजेदार बातचीत को फैंस अधिक पसंद कर रहे हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में झटके 25 विकेट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा। उन्होंने कंगारुओं को अपने इशारों पर नचाया। अश्विन की जादुई गेंदबाजी का तोड़ किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास नहीं था। ऐसे में बीजीटी 2023 में एश ने सबसे ज्यादा 25 विकेट झटके हैं। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में भी 6 विकेट अपने नाम किए थे। जोकि उनके टेस्ट करियर का 32वां फाइव विकेट हॉल था।