बिहर बोर्ड की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 18 मार्च 2023 यानी आज किसी भी वक्त घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों पर विजिट कर सकते हैं।
Jobs
oi-Sohit Kumar

Bihar Board Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड किसी भी वक्त 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र और छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है।
बिहार बोर्ड की इन वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
दरअसल, बोर्ड के आधिकारियों की ओर से मिली सूचना के अनुसार, बिहर बोर्ड 12वीं रिजल्ट 18 मार्च 2023 यानी आज किसी भी वक्त या फिर कल रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर चेक कर सकेंगे।
परीक्षा की 96 लाख से अधिक कॉपियों का किया गया है मूल्यांकन
रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिवेट हो जाएगा इस बार इंटर फाइनल परीक्षा की 96 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है। इस साल, लगभग 13.18 लाख छात्रों ने बिहार में विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम में इंटर की अंतिम परीक्षा दी। बीएसईबी परिणाम, पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए, बीएसईबी शीर्ष दस रैंक धारकों का सत्यापन भी करता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद स्कोर चेक करने का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिवेट हो जाएगा।
बिहार बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें
- स्टेप-1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर जाएं।
- स्टेप-2: रिजल्ट जारी होते ही होम पेज पर एक लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा (Intermediate (12th) Exam 2023 Result) जहां आपको क्लिक करना है।
- स्टेप-3: अपने रोल नंबर/डेट ऑफ बर्थ आदि लॉगिन डिटेल्स भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें
- स्टेप-4: रिजल्ट अब आपके फोन स्क्रीन या कम्प्यूटर स्क्रीन पर शो हो जाएगा।
- स्टेप-5: छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट को भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंटआउट करा लें।
English summary
bihar board 12th result 2023 bseb inter result released soon biharboardonlinecom