25.1 C
Delhi
Monday, March 27, 2023

BBC ने भारी विरोध के बाद स्‍पोर्ट्स एंकर Gary Lineker का सस्‍पेंशन किया कैंसिल, फिर करेंगे एकरिंग


बीबीसी ने Gary Lineker का सस्‍पेंशन भारी विरोध के बाद कैंसिल कर दिया है। उन्‍हें बहाल करते हुए सारे विवाद को खत्‍म कर दिया है।

International

oi-Bhavna Pandey

Google Oneindia News
bbc

फुटबॉलर और फेमस एंकर गैरी लाइनकर के सपोर्टर एकजुट रहे और उन्‍होंने का करने से इनकार कर दिया था। वहीं अब ब्रॉडकास्‍टर ने सोमवार को कहा है कि गैरी लाइनर को प्रमुख बीबीसी फ़ुटबॉल शो मैच ऑफ़ द डे के प्रेजेंटर के रूप में लौटेंगे। जिसके बाद यूके सरकार की नई शरण नीति की उनकी आलोचना से उत्पन्न संकट समाप्त हो गया।

 Gary Lineke

बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी ने सोमवार को कहा गैरी बीबीसी का अहम हिस्‍सा हैं और हमें मुझे अच्‍छे से मालूम है कि बीबीसी गैरी के लिए कितना मायने रखता है, और मैं इस आने वाले सप्‍ताह के अंत में कवरेज को प्रेजेंट करने के उत्‍सकु हूं।

बता दें इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर गैरी लाइनर गे ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को एक पोस्ट में ब्रिटिश सरकार की प्रवासन नीति की आलोचना की थी जिसके बाद बीबीसी ने शनिवार को लाइनकर को सस्‍पेंड कर दिया था। लाइनकर ने अपने बेहद फेमस शो ‘मैच आफ द डे’ को बीच में रोक दिया था। जिसके बाद लाइनर के साथी प्रेजेंटर जानकारों और सहायोगियों ने गैरी लाइन को एकरिंग से निकाले जाने के बाद काम से हटा दिया गया था।

वहीं गैरी लाइनकर ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा “मैं शनिवार को एमओटीडी की कुर्सी पर वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता। गैरी ने लिखा पिछले कुछ दिन कितने भी मुश्किल रहे हों, इसकी तुलना अपने घर से उत्पीड़न या युद्ध से दूर किसी देश में शरण लेने के लिए नहीं की जा सकती है।

डेवी ने सर्विस में व्‍यवधान आने पर कहा, “बीबीसी के लिए निष्पक्षता महत्वपूर्ण है। जहां लोग अलग-अलग कान्‍ट्रेक्‍टस और बड़े पदों पर हैं, और अलग-अलग दर्शकों और सोशल मीडिया प्रोफाइल के साथ हैं, वहां सही संतुलन बनाना एक कठिन कार्य है। उन्होंने कहा कि मार्गदर्शन की एक स्वतंत्र समीक्षा की जाएगी, जिसमें यह भी शामिल है कि यह लाइनकर जैसे फ्रीलांसरों पर कैसे लागू होता है।

सलमान खान सूरज बड़जात्‍या के साथ सालों बाद करने जा रहे ये फिल्‍म, दीवाली पर करेंगे धमालसलमान खान सूरज बड़जात्‍या के साथ सालों बाद करने जा रहे ये फिल्‍म, दीवाली पर करेंगे धमाल

English summary

BBC sports anchor Gary Lineker has been reinstated after his suspension



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles