24.1 C
Delhi
Sunday, March 26, 2023

5 कारणों से राख हुई ‘कोयला’, ऋतिक के पापा को शाहरुख खान ने दी थी 1 खास सलाह, नहीं माने डायरेक्टर और फिर…


मुंबई. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक समय में फिल्मी दुनिया में अपना सिक्का जमा लिया था. शाहरुख का फिल्म में होना ही उसकी सफलता की गारंटी मानी जाने लगी थी. लेकिन साल 1997 में जब राकेश रोशन की फिल्म ‘कोयला’ (Koyla) बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी तो हर कोई हैरान रह गया. फिल्म में शाहरुख के साथ माधुरी दीक्षित को पेयर किया था और विलेन के तौर पर अमरीश पुरी जैसे कलाकार थे. फिर भी यह फिल्म क्यों नहीं चली? आइए इसके पीछे के 5 कारण बताते हैं…

‘कोयला’ फिल्म 18 अप्रैल 1997 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का स्टोरी आइडिया राकेश रोशन का था और उन्होंने ही इसे निर्देशित किया था. फिल्म में शाहरुख ने गूंगे नौकर ‘शंकर’ का किरदार निभाया था. बड़े स्तर पर बनी यह फिल्म कई कारणों से बड़े पर्दे पर विफल हुई थी.

1. यह फिल्म 1990 में आई हॉलीवुड ​मूवी ‘रिवेंज’ का रीमेक थी. शाहरुख के फैंस तो उनके नाम से सिनेमाघरों तक गए लेकिन कंटेंट चाहने वाले दर्शकों का रुझान इस फिल्म की ओर कम रहा.

(twitter/bombaybasanti)

2. इस फिल्म में शाहरुख और माधुरी की प्रेम कहानी सही से नहीं दिखी. रोमांस किंग का अंदाज दर्शकों को उस दौर में काफी भाता था लेकिन इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था. वहीं, जब माधुरी और शाहरुख साथ में ‘दिल तो पागल है’ में रोमांस करते दिख तो उसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.

3. फिल्म का एक हिट गाना था ‘होश ना खो दे कहीं जोश में देखने वाला…’ इसकी शूटिंग के दौरान शाहरुख का पैर फ्रेक्चर हो गया था, जिससे शूटिंग रोकनी पड़ी थी. चूंकि शाहरुख को ठीक होने में समय लग रहा था इसलिए उन्होंने राकेश रोशन से कहा कि जैसे ‘कुली’ के समय अमिताभ बच्चन को चोट लगी थी तो वहां रील रोक दी गई थी और बताया गया था कि इस सीन के दौरान चोट लगी. ऐसा ही उन्होंने ‘कोयला’ में भी करने के लिए कहा. लेकिन राकेश नहीं माने और इस कारण शाहरुख और उनके बीच दूरियां भी आईं. साथ ही इस कारण फिल्म को फिर से शुरू होने में बहुत समय लग गया और बाद में आनन फानन में फिल्म को पूरा किया गया.

” isDesktop=”true” id=”5562653″ >

4. फिल्म लीड एक्टर के लिए पहली चॉइस सनी देओल थे. सनी ने डेट्स के कारण फिल्म के लिए इनकार कर दिया. फिर यह रोल शाहरुख खान के पास गया लेकिन उन पर फिल्माए गए एक्शन सीन दर्शकों को अच्छे नहीं लगे. लीड किरदार की चॉइस राकेश के लिए गलत साबित हुई.

अमिताभ की बात पर आग बबूला हुए थे शत्रुघ्न सिन्हा, ठुकराई अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की मिठाई, 1 बात पर दुखा था दिल

5. ‘कोयला’ के रिलीज होने से पहले 20 अक्टूबर 1995 को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ रिलीज हुई थी. इस ब्लॉकबस्टर मूवी में शाहरुख की लवर बॉय इमेज लोगों के जेहन में जगह बना चुकी थी. ऐसे में गूंगे किरदार और एक्शन में दर्शक शाहरुख को देखकर खुश नहीं हुए.

Tags: Amrish puri, Entertainment Special, Madhuri dixit, Rakesh roshan, Shah rukh khan, Shahrukh khan



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles