32.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

32MP कैमरा, 3800mAh बैटरी के साथ Motorola Razr 40 Ultra फ्लिप फोन 1 जून को होगा लॉन्च


नई दिल्ली। मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन Razr 40 Ultra फ्लिप फोन 1 जून को लॉन्च करने के लिए तैयार है। डिवाइस Razr+ के नाम से यूएस मार्केट में लॉन्च की जाएगी। डिवाइस को हाल ही में सऊदी अरेबिया की रिटेलर वेबसाइट पर कुछ दिनों पहले देखा गया था। अब, Winfuture ने Razr 40 Ultra के पूरे स्पेसिफिकेशंस इसकी कीमत के साथ लीक कर दिए हैं।Motorola Razr 40 Ultra लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
रिपोर्ट के अनुसार, Motorola Razr 40 Ultra मैजंटा, इंफिनिटी ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। अभी इसकी आधिकारिक कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत EUR 1169 और 1199 के बीच हो सकती है।

इसका डिस्प्ले 6.9-इंच pOLED पैनल, 2400 x 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसी के साथ, डिवाइस में 3.6 इंच का रियर डिस्प्ले भी दिया जाएगा। इसका रिजोल्यूशन 1066 x 1056 पिक्सल्स का होगा। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा।

स्लीक एक्सटीरियर के साथ Motorola Razr 40 Ultra में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जनरेशन 1 SoC दिया जाएगा। इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी।

Moto E13 Unboxing : 1TB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और कीमत सिर्फ 7,699 रुपये

सॉफ्टवेयर के मामले में, डिवाइस एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी। यह स्टॉक एंड्राइड UI एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। इसके रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 12MP सेंसर के साथ f/1.5 अपर्चर का होगा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ दिया जाएगा। सेल्फी के लिए, डिवाइस के फ्रंट में 32MP कैमरा के साथ f/2.4 अपर्चर दिया जाएगा।

Motorola Razr 40 Ultra को पूरे दिन पावर देने का काम 3,800mAh की बैटरी करेगी। इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस ड्यूल-सिम कार्ड सपोर्ट करेगी। यह IP52 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग क्षमता और स्टीरियो सेटअप भी मिलेगा। इसका डाइमेंशन 170.8x74x7mm और वजन 189 ग्राम का है।



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles