Published: Mar 13, 2023 03:03:20 pm
New CNG Cars: मारुति सुजुकी नई Fronx CNG और Brezza CNG को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जबकि टाटा मोटर्स नई Punch और Altroz CNG भी इसी साल लेकर आएगी। इतना ही नहीं हुंडई मोटर इंडिया और किआ भी अपनी-अपनी CNG कारें लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
Upcoming CNG Cars: जब से डीजल इंजन भारत में बंद हुए हैं तब से CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कई बड़ी कंपनियां भी CNG सेगमेंट में एंट्री ले रही हैं। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स अब इस सेगमेंट में तेजी से काम कर रही है। अब ये दोनों कार कंपनियां अपनी नई CNG कारों को जल्द ही लॉन्च करने जा रही हैं। मारुति सुजुकी नई Fronx CNG और Brezza CNG को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जबकि टाटा मोटर्स नई Punch और Altroz CNG भी इसी साल लेकर आएगी। इतना ही नहीं हुंडई मोटर इंडिया और किआ भी अपनी-अपनी CNG कारें लॉन्च करने की तैयारी में हैं । आइये जानते हैं जल्द लॉन्च होने वाली इन नई CNG कारों के बारे में…