20.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

20 March 2023 Rashifal: दूसरों की बातों पर ध्यान न दें, अपने मन की करें


Publish Date: | Sun, 19 Mar 2023 12:42 PM (IST)

20 March 2023 Rashifal: मेष राशि आज का राशिफल: आज आप अपने निर्णयों पर दृढ़ रहें और दूसरों के विचारों से प्रभावित ना हों. अच्छा होगा कि आप अपने ही विचारों को सुने. नौकरी में पदोन्नति पाने की संभावना है. रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है. आप दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बहुत उत्सुक रहेंगे.

वृषभ राशि आज का राशिफल

आपके लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. अपने काम पर फोकस रखेंगे. आपका ध्यान भंग होगा. स्वास्थ्य कमजोर होने से बीमार पड़ सकते हैं इसलिए थोड़ा ध्यान रखें. धार्मिक कामों में मन लगेगा. परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है.

मिथुन राशि आज का राशिफल

आज आपको किसी खास काम में अनुभवी से मदद मिलेगी. आप परिवार के साथ मूवी देखने का प्लान बनायेंगे.आपको किसी तरह की पुरानी बातों पर ज्यादा ध्यान देने से बचना चाहिए. साथ ही पैसों का लेन-देन करने से भी आज के दिन आपको बचना चाहिए.

कर्क राशि आज का राशिफल

आज काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं. मेहमानों की आवाजाही से घर मे उल्लास का माहौल रहेगा. अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखें. शनिदेव की कृपा से अचानक आपको बहुत बड़ा फायदा हो सकता है.

सिंह राशि आज का राशिफल

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन सेहत कमजोर होने से बीमार पड़ने की नौबत आ सकती है इसलिये थोड़ा ध्यान रखें. किसी प्रकार की चोट भी लग सकती है या वाहन दुर्घटना हो सकती है इसलिए सावधानी रखें.

कन्या राशि आज का राशिफल

छात्रों के करियर में आज नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा. इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स पर काम करते हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जिससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. आपकी सेहत बढ़िया रहेगी.

तुला राशि आज का राशिफल

तुला राशि को आज स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. खुशहाल जिंदगी की झलक देखने को मिलेगी. जीवन में आने वाली सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

वृश्चिक राशि आज का राशिफल

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. आप घर परिवार पर पूरा ध्यान देंगे. संतान को भी अपनी नजर में रखना चाहेंगे और उनसे संतुष्टि मिलेगी. प्रेम जीवन के लिए दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके प्रिय का मूड खराब हो सकता है.

धनु राशि आज का राशिफल

आज आप असंभव कार्यों को भी पूरा करने में सफल होंगे. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपको अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. घर के बड़े आपके काम से प्रभावित होंगे.

मकर राशि आज का राशिफल

आज विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. लेकिन उन्हें इस कड़ी मेहनत का अपेक्षित परिणाम भी हासिल होगा. आप नए कार्यों का आयोजन सफलतापूर्वक कर सकेंगे. प्रेम के प्रति घरवालों से झगड़ा हो सकता है.

कुंभ राशि आज का राशिफल

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. आत्मिक बल में बढ़ोतरी होगी. जिस काम को करेंगे, उसमें सफलता पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिससे सफलता जल्दी मिलेगी. खर्चे जरूर बढ़ेंगे लेकिन इनकम में बढ़ोतरी होने से मन खुश रहेगा और कोई बोझ नहीं पड़ेगा.

मीन राशि आज का राशिफल

आज पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ेगी . ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होंगे.किसी बात को लेकर भाई-बहन से अनबन की स्थिति बनेगी. आज किसी से भी बेवजह उलझने से आपको बचना चाहिए .

Posted By:

rashifal

 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles