21.1 C
Delhi
Wednesday, March 22, 2023

हुंडई मोटर इंडिया महाराष्ट्र के तलेगांव में जनरल मोटर्स प्लांट का करेगी अधिग्रहण, जानें टर्म शीट की खास बातें


Hyundai To Acquire General Motors India Talegaon Plant: हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने महाराष्ट्र के तलेगांव स्थित जनरल मोटर्स इंडिया (GMI) के प्लांट के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और टर्म शीट पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। पुण में तलेगांव में स्थित जीएमआई प्लांट के अधिग्रहण के लिए जरूरी टर्म शीट पर एचएमआईएल ने सोमवार 13 मार्च को दस्तखत किए। इस टर्म शीट में जमीन और बिल्डिंग के अधिग्रहण के साथ ही मशीनरी और इक्विपमेंट के अधिग्रहण की भी बात कही गई है, जो कि जनरल मोटर्स की संपत्ति के रूप में हैं।

यह प्रस्तावित अधिग्रहण निश्चित संपत्ति खरीद समझौता पर हस्ताक्षर करने और पूर्ववर्ती शर्तों को पूरा करने के साथ ही सरकारी प्राधिकरणों और अधिग्रहण से संबंधित सभी हितधारकों से विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने के अधीन है। आपको बता दें कि जनरल मोटर इंडिया कभी मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के बाद पांचवीं सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी थी। 21 साल तक ऑपरेशनल रहने के बाद साल 2017 में इस प्लांट को बंद कर दिया गया। पिछले साल तक ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) इस प्लांट के अधिग्रहण की कोशिशों में लगी रहीं, लेकिन यह सफल नहीं हो पाया और अब यह जीएमआई प्लांट हुंडई के हाथों में जाने को तैयार है।

आपको बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में हर साल लाखों कारें बनती हैं और मौजूदा समय में हुंडई मोटर कंपनी के लिए ग्लोबल एक्सपोर्ट हब है। भारत में तैयार हुंडई कारें 85 देशों में एक्सपोर्ट की जाती हैं। हुंडई मोटर इंडिया के देशभर में 1333 सेल्स पॉइंट हैं और 1494 सर्विस पॉइंट्स हैं। हुंडई इंडियन मार्केट में 12 कारें बेचती हैं, जिनमें GRAND i10 NIOS, All New i20, i20 N Line, AURA, VENUE, VENUE N Line, New VERNA, All New CRETA, ALCAZAR, New TUCSON, KONA Electric और IONIQ 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं।



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles