सलमान खान सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म की शूटिग की तैयारियां पूरी हो चुकी है।
Entertainment
oi-Bhavna Pandey

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी की खबरआई है। 2024 की दीवाली पर बग बॉस होस्ट स सललमान खान बड़ धमाल करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार सालों बाद सलमान खान मशहूर निर्देशक की फिल्म में नजरा आने वाले हैं, वो भी अपने फेमस किरदार “प्रेम” की भूमिका में।

ये फेमस डॉयरेक्टर सूरज बड़जाज्या हैं जिसकी फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड में सूरज बड़जात्या और सलमान खान की डॉयक्रेक्टर- एक्टर की जोड़ ऑइकानिक जोड़ी है। सलमान खान ने अपने करियर की शुरूआत सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया से की थी, जिसमें सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था। वहीं अब सूरज बड़जात्या के साथ सलमान प्रेम की शादी फिल्म करने जा रहे हैं।

मैंने प्यार किया के अलावा हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में में भी निर्देशक- एक्टर की जोड़ी ने धमाल कर दिया था वहीं अब सलमान खान और सूरज बड़जात्या अपनी अपकमिंग फिल्म “प्रेम की शादी” फिल्म के जरिए एक बार फिर तहका मचाने की तैयारी में जुट चुके हैं ।
फिल्म की चर्चा लंबे समय से हो रही थी। सलमान और सूरज नवंबर/दिसंबर 2023 से प्रेम की शादी की शूटिंग की शुरूआत करने जा रहे हैं। बड़जात्या जो फिल्मों में हमेशा “शादी” के लिए रोमांटिक ट्रैक होते हैं, इस बार उनका इस फिल्म में फैमिली के शादी शुदा जोड़े जीवन के इर्द-गिर्द घूमता होगा।
प्रेम की शादी फिल्म न्यूक्लियर फैमिली में प्यार मोहबब्त पर आधारित होगी। जिसके लिए सूरज बड़जात्या जाने जाते हैं।
प्रेम की शादी दुनिया भर के सिनेमा हॉलों में दीवाली 2024 को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। प्रेम की शादी फिल्म की जल्द ही कास्टिंग स्टेज पर जाएगी।
सत्रों के अनुसार सूरज बड़जात्या कुछ महीनों में प्रेम की शादी के लिए प्रमुख एक्टर और एक्ट्रेस का अंतिम सलेक्शन करने में जुटे हुए हैं।
सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट में दिवाली 2024 में प्रेम की शादी है की प्लानिंग है वहीं एक दर्जन स्क्रिप्ट हैं जिन पर वह ईद 2024 के लिए विचार कर रहे हैं। नाडियाडवाला जिसमें उनकी ईद 2024 होने की संभावना है। वह अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत कुछ इन-हाउस फिल्मों को विकसित करने के अलावा सभी पार्टनर से बात कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह 2024 की ईद पर अप्रैल तक कोई फैसला लेंगे, क्योंकि विचार जून 2023 तक एक नई फिल्म शुरू करने का है।
English summary
Salman Khan is going to do this film with Sooraj Barjatya after years, will rock on Diwali