– दोनों सदनों में जमकर हुआ हंगामा
बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले ही दिन सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। जहां सत्ताधारी भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर माफी मांगने के लिए कहा। साथ ही इसको लेकर जमकर नारेबाजी भी की। वहीं इसके जवाब में विपक्षी सांसद वेल में आए और मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगाए। साथ ही विपक्षी दलों ने अडानी मामले में जेपीसी की मांग और सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग के विरोध में दोनों सदनों के वेल में प्रदर्शन किया।