मुंबईः शोले (Sholay) बॉलीवुड की सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. आज भी दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज कायम है. जब भी कभी टीवी स्क्रीन पर शोले दिखाई दे जाती है, दर्शक टीवी स्क्रीन से चिपककर बैठ जाते हैं. इस फिल्म से जुड़े कई किस्से भी काफी फेमस हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर यह किस्सा सुनाया था. जिसके बारे में जानकर सभी हैरान रह गए थे. बिग बी ने बताया कि शोले के क्लाइमेक्स सीन में गलती से असली बुलेट चल गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. हैरान करने वाली बात तो ये है कि यह बंदूक ‘गब्बर’ यानी अमजद खान के हाथों नहीं बल्कि किसी और के हाथों चली थी.
ऐसे में सवाल उठता है कि अगर अमिताभ बच्चन के नजदीक से गुजरी ये रियल बुलेट किसने चलाई. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन था, जिसके हाथों ये रियल बुलेट चली थी. शोले के क्लाइमेक्स में वीरू यानी धर्मेंद्र के हाथों ये रियल बुलेट चली थी. धर्मेंद्र की गन से निकली यह गोली अमिताभ बच्चन के कान के ठीक बगल से निकल गई, यानी इस घटना में अमिताभ बच्चन की जान जाते-जाते बच गई.
15 अगस्त को शोले को रिलीज हुए 48 साल हो जाएगे.
बिग बी ने बताया कि इस घटना के बाद से वह एकदम सन्न रह गए थे, उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर ये क्या हुआ. इस किस्से को याद करते हुए उन्होंने कहा – ‘जब हम क्लाइमेक्स सीन सूट कर रहे थे, धर्मेंद्र नीचे खड़े थे और मैं पहाड़ी के ऊपर था. धरम जी को जल्दी-जल्दी गोला बारूद और गोलियां उठाकर अपने पास रखना था. लेकिन, जब वो गोलियां उठा रहे थे वह गिर रही थीं. ऐसे में बार-बार रीटेक हो रहा था. धर्मेंद्र ये सीन बार-बार करके काफी इरिटेट हो गए.’
‘इस पर धर्मेंद्र को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने गोलियां उठाईं और सीधे गन में भर दीं. लेकिन, ये असली गोलियां थीं. यही नहीं, गुस्से में उन्होंने गोलियों से भरी बंदूक चला दी. तब मैं पहाड़ी पर खड़ा था और एक गोली मेरी कनपटी के ठीक पास से होते हुए निकली. वो असली गोली थी. हालांकि, मैं इस घटना में बच गया.’ हालांकि, शोले से जुड़ा ये अकेला किस्सा नहीं है, जिसने लोगों को हैरान किया हो. इससे पहले भी इस कल्ट फिल्म से जुड़े कई किस्से लोगों को हैरानी में डाल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Dharmendra, Entertainment, Sholay
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 10:58 IST