‘मेड इन इंडिया’ गाने से रातों-रात संगीत की दुनिया में छा जाने जाने वाली अलीशा चिनॉय ने जिस भी गाने को गाया, वही हिट हो गया. अलीशा ने इतने हिट गाने दिए हैं कि सबका जिक्र, यहां कर पाना आसान नहीं है. ‘बंटी और बबली’ फिल्म का जबरदस्त हिट आइटम नंबर ‘कजरारे-कजरारे’ हो या काटे नहीं कटते, डूबी डूबी, रुक रुक रुक जैसे सुपरहिट गाने भला कोई भुला सकता है. (फोटो साभार: alishachinaiofficial/Instagram)