24.1 C
Delhi
Tuesday, March 21, 2023

पिछले 20 सालों में पाक पीएम और राष्ट्रपतियों ने इस तरह की उपहारों की लूट


नई दिल्लीPublished: Mar 13, 2023 09:59:14 pm

लाहौर हाईकोर्ट के आदेश पर पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार संघीय सरकार ने उन बेशकीमती उपहारों की सूची जारी की है जो कि देश के शीर्ष पदाधिकारियों के मिले थे और जिनको राष्ट्रीय संपत्ति मानकर तोशखाने (राष्ट्रीय कोषागार) में जमा करा दिया गया था।

Pak PM and Presidents looted such gifts in last 20 years

,

लाहौर हाईकोर्ट के आदेश पर पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार संघीय सरकार ने उन बेशकीमती उपहारों की सूची जारी की है जो कि देश के शीर्ष पदाधिकारियों के मिले थे और जिनको राष्ट्रीय संपत्ति मानकर तोशखाने (राष्ट्रीय कोषागार) में जमा करा दिया गया था। 446 पेज के इन दस्तावेजों में 2002 से 2023 तक तोशखाने में उपहारों के जमा होने और उनके निकाले जाने का ब्योरा है। इसमें पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे नवाज शरीफ, इमरान खान, आसिफ अली जरदारी, शाहिद खाकान अब्बासी और परवेज मुशर्रफ के मिले उपहारों की पूरा ब्योरा दिया गया है। तोशाखाना गिफ्ट कंट्रोवर्सी से साफ है कि देश के पूर्व पीएम समेत कई नेताओं ने सत्ता का दुरुपयोग किया है। इससे पता चला है कि करोड़ों के गिफ्ट लाखों में लिए गए हैं और इमरान के अलावा शरीफ परिवार भी इसमें आगे रहा है।



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles