नई दिल्लीPublished: Mar 13, 2023 04:33:12 pm
SL vs NZ : क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। पांचवें दिन अंतिम गेंद तक गए इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच के हीरो केन विलियमसन और डैरिल मिचेल रहे, जिन्होंने क्रमश: 121 रन 81 रन की शानदार पारियां खेलीं।
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक टेस्ट में 2 विकेट से हराया, केन विलियिमसन के खेली शतकीय पारी।
SL vs NZ : बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत जहां भारत में आस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच के पहले चार दिन श्रीलंकाई टीम की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन, अंतिम दिन केन विलियमसन की नाबाद शतकीय पारी और डैरिल मिचेल के तूफानी अर्धशतक की वजह से श्रीलंका टीम बैकफुट पर आ गई और मैच अंतिम बॉल तक रोमांचक बना रहा। हालांकि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को दो विकेट से जीतते हुए श्रीलंका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदाें पर पानी फेर दिया। अब डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला 7 जून को ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।