25.1 C
Delhi
Wednesday, March 22, 2023

टाटा और महिंद्रा की कार खरीदने से पहले जरा इनके वेटिंग पीरियड देख लें, यहां इंतजार में मजा नहीं मिलेगा


Tata And Mahindra Cars Waiting Period In March 2023: टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी दो देसी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इंडियन मार्केट में अपनी धाक जमा ली है। खास तौर पर एसयूवी सेगमेंट में टाटा और महिंद्रा के कई धांसू प्रोडक्ट हैं और इनकी बंपर बिक्री भी हो रही है। हालांकि, इन दोनों कंपनियों की कार और एसयूवी पर वेटिंग भी अच्छी-खासी होती है।

आप भी अगर इन दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार, बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी700 और एक्सयूवी300 या टाटा मोटर्स की टिएगो, टिगोर, पंच, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी में से कोई एक खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि इनकी डिलीवरी के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है।

टाटा की कारों पर कितना वेटिंग पीरियड
टाटा मोटर्स की पॉपुलर कारों को इस महीने, यानी मार्च 2023 में खरीदेने वालों की डिलीवरी टाइमिंग की बात करें तो टाटा टिएगो पर 4 से 6 हफ्ते, टाटा टिगोर पर 4 से 6 हफ्ते, टाटा अल्ट्रोज पर 4 से 6 हफ्ते, टाटा नेक्सॉन मैनुअल वेरिएंट्स पर 8 से 10 हफ्ते, टाटा नेक्सॉन ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 10 से 14 हफ्ते, टाटा पंच मैनुअल वेरिएंट्स पर 6 से 8 हफ्ते, टाटा पंच ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 8 से 10 हफ्ते, टाटा हैरियर पर 6 से 8 हफ्ते और टाटा सफारी पर 6 से 8 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

महिंद्रा एसयूवी मार्च 2023 वेटिंग पीरियड
महिंद्र एंड महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो पर 8 हफ्ते, महिंद्रा थार के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स पर 74 हफ्ते, थार 4 व्हील ड्राइव पर 4 हफ्ते, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर 65 हफ्ते, स्कॉर्पियो क्लासिक पर 26 हफ्ते, महिंद्रा एक्सयूवी700 पर 48 हफ्ते और महिंद्रा एक्सयूवी300 पर 19 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles