टाटा की कारों पर कितना वेटिंग पीरियड
टाटा मोटर्स की पॉपुलर कारों को इस महीने, यानी मार्च 2023 में खरीदेने वालों की डिलीवरी टाइमिंग की बात करें तो टाटा टिएगो पर 4 से 6 हफ्ते, टाटा टिगोर पर 4 से 6 हफ्ते, टाटा अल्ट्रोज पर 4 से 6 हफ्ते, टाटा नेक्सॉन मैनुअल वेरिएंट्स पर 8 से 10 हफ्ते, टाटा नेक्सॉन ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 10 से 14 हफ्ते, टाटा पंच मैनुअल वेरिएंट्स पर 6 से 8 हफ्ते, टाटा पंच ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 8 से 10 हफ्ते, टाटा हैरियर पर 6 से 8 हफ्ते और टाटा सफारी पर 6 से 8 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
महिंद्रा एसयूवी मार्च 2023 वेटिंग पीरियड
महिंद्र एंड महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो पर 8 हफ्ते, महिंद्रा थार के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स पर 74 हफ्ते, थार 4 व्हील ड्राइव पर 4 हफ्ते, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर 65 हफ्ते, स्कॉर्पियो क्लासिक पर 26 हफ्ते, महिंद्रा एक्सयूवी700 पर 48 हफ्ते और महिंद्रा एक्सयूवी300 पर 19 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।