अभिनेता हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) सोहेल कथूरिया से शादी करने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्हें उस समय काफी ट्रोल किया गया जब उन्होंने तलाकशुदा बिजनेसमैन से शादी का ऐलान किया था. अभिनेत्री की ग्रांड वेडिंग की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हो रही है जिसमें इनकी लव स्टोरी की शुरुआत से लेकर शादी, ड्रामा और विवाद के बारे में सब कुछ के बारे में बताया जा रहा है. ‘लव शादी ड्रामा’ टाइटल के नए एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे हंसिका की मां मोना मोटवानी ने सोहेल के परिवार के समारोहों में देरी से पहुंचने पर आपत्ति जताई थी.
Source link