25.1 C
Delhi
Monday, March 27, 2023

चर्च में जाने की जिद कर रहे कपल ने गार्ड को मारी चप्पल, वीडियो वायरल होने पर गुस्साए लोग


Goa Couple Viral Video: वायरल वीडियो में एक कपल को चर्च के अंदर घुसने के लिए गार्ड्स के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखने के बाद लोग कपल को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।

Bizarre

oi-Kusum Bhatt

Google Oneindia News
Credit: @Herman_Gomes/twitter

Goa Couple Viral Video: देश के सबसे बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन गोवा में देश विदेशों से न जाने कितने ही टूरिस्ट आते हैं। हाल ही में गोवा के एक मशहूर चर्च में उस वक्त बवाल हो गया, जब यहां घूमने आए एक कपल ने बवाल मचा दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो पर्यटकों को चर्च के बाहर तमाशा मचाते हुए देखा जा सकता है।

टीवी जर्नलिस्ट हरमन गोम्स ने ये क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष को गोवा में द बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस में सिक्योरिटी ऑफिसर्स के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है। कपल सिक्योरिटी के साथ इसलिए बहस कर रहा था, क्योंकि वे उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे थे।

महिला को एक गार्ड को चप्पल मारते हुए देखा जा सकता है। पहले तो कपल गार्ड के साथ बहस कर रहा होता है। लेकिन देखते ही देखते दोनों गार्ड पर चिल्लाने लगते हैं और महिला चप्पल मारने लगती है। कपल का गार्ड के साथ ऐसा व्यवहार देखकर आसपास खड़े लोग भी चौंक जाते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गार्ड को चप्पल मारती है। जबकि पुरुष बार-बार गार्ड पर चिल्लाता है। कपल का ऐसा बिहेवियर देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। गार्ड दोनों के साथ सलीके से बात कर रहे होते हैं लेकिन दोनों काफी गुस्साए होते हैं और बार-बार गार्ड से बदतमीजी से पेश आते हैं।

इस वीडियो को कैप्शन देते हुए पत्रकार ने लिखा कि पर्यटक ओल्ड गोवा में सबसे पवित्र चर्च के बाहर हंगामा कर रहे हैं। साफ तौर पर इसका कारण था कि वे ऑफिशियल विजिटिंग आवर्स के बाद भी बार-बार वहां आ रहे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो देखने के बाद दोनों को सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहद खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने कहा कि गार्ड सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इन लोगों ने फालतू यहां हंगामा मचाया। एक यूजर ने कहा कि आपमें जरा भी धीरज क्यों नहीं है? आप लोग ये क्यों नहीं समझते कि सिक्योरिटी का ये काम है। सिर्फ उनके साथ बदतमीजी करते हैं। इसी तरह के बिहेवियर लोगों का हमने कई दफा देखा है। एक दूसरे यूजर ने कहा कि ये लोग सिर्फ हंगामा ही नहीं कर रहे, बल्कि गार्ड को गाली भी दे रहे हैं। सभी लोगों को ये फुटेज जरूर देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों ने खोली हथकड़ी तो कोर्टरूम से भागा कैदी, वायरल वीडियो ने सुरक्षा पर खड़े किए सवालये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों ने खोली हथकड़ी तो कोर्टरूम से भागा कैदी, वायरल वीडियो ने सुरक्षा पर खड़े किए सवाल

English summary

Couple fighting with security guards for entering in church video goes viral





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles