90 के दशक में गोविंदा, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान के साथ फिल्मों में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस रागेश्वरी लूंबा (Raageshwari Loomba) अब ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं. गोविंदा के साथ फिल्म हिट फिल्म आंखें करने वाली रागेश्वरी को अपने करियर के पीक पर ही पेरालिसिस अटैक आ गया था. जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री से अलविदा कहना पड़ा था. अब रागेश्वरी अमेरिका में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं.
Source link