21.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

क्या इस सप्ताह के अंत तक आ जाएगा Bihar Board के 12वीं का रिजल्ट? इन वेबसाइट पर करना होगा चेक


Bihar Board Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की रिजल्ट (Bihar Board Result Update) जल्द ही जारी कर देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (BIhar Board 12th Result 2023) इस सप्ताह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि बोर्ड की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी आना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार कक्षा 12 के मूल्यांकन की प्रक्रिया एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी और जल्द ही 10वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया भी संपन्न हो जाएगी। जो भी उम्मीदवार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट (BSEB 12th Result 2023) चेक कर पाएंगे।

Bihar Board Result 2023 ऐसे कर पाएंगे 12वीं का रिजल्ट

स्टेप 1- रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।
स्टेप 2– दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर बिहार बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
स्टेप 4- अब सभी छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
स्टेप 5– अब आपके 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 6– अंत में इसे चेक कर लें और आगे के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

ये है वेबसाइट की लिस्ट
1- biharboardonline.bihar.gov.in

2- secondary.biharboardonline.com

13 लाख से भी अधिक छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा (Bihar Board 12th Exam 2023) में शामिल होने के लिए इस वर्ष 13 लाख से भी अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। 10वीं बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी। वहीं 12वीं परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक कराई गई थी।

फेल होने पर करना होगा ये काम

12वीं की परीक्षा में अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। बोर्ड हर साल कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है। जो छात्र किसी विषय में अच्छे अंक लाने से चूक जाते हैं या फिर परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहा है तो ऐसे छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेकर बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles