वेंकटेश प्रसाद ने खुलकर किया था विरोध
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने टेस्ट टीम में केएल राहुल के होने पर खुलकर विरोध किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक के बाद एक ट्वीट कर उन्होंने राहुल पर सवाल खड़े किये थे। उन्होंने टेस्ट में राहुल के आंकड़ों को भी शेयर किया था। इसपर प्रसाद की भिड़ंत पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा से हुई थी। ट्वीट पर जमकर बवाल मचा था।
अब प्रसाद ने राहुल को सराहा
वेंकटेश प्रसाद ने मुंबई वनडे के बाद केएल राहुल की तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर ही राहुल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- दबाव में बेहतरीन संयम के साथ केएल राहुल की शानदार पारी। टॉप नॉक। रवींद्र जडेजा ने भी पूरा सपोर्ट किया और भारत के लिए अच्छी जीत।
75 रनों की खेली पारी
लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण आलोचना का सामना कर रहे राहुल ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 91 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाये । वहीं जडेजा ने 69 गेंद में 45 रन बनाये जिसमें पांच चौके शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। भारत ने 83 रनों पर ही 5 विकेट खो दिये थे। लेकिन फिर जडेजा और राहुल ने शतकीय साझेदारी बनाकर टीम को जीत दिला दी।