आनंद (सात) बाएं व आदित्य (पांच वर्ष) दाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में दो मासूम भाइयों आनंद (सात) व आदित्य (पांच वर्ष) को नोंच-नोंच कर मार डालने के मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। दोनों भाइयों की मौत गले की नसें फटने से हुई है। लावारिस कुत्तों ने आदित्य की गर्दन को आगे से नोंच लिया था। इससे उसकी गर्दन की मुख्य नस फट गई थी। कुत्तों ने आनंद की गर्दन का पीछे से मांस नोंच लिया था। इससे उसकी नसें फट गई थीं। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने नसों के फटने को ही मौत का कारण बताया है। वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए एमसीडी को तलब किया है।