270 भारतीय शहरों में उपलब्ध
Airtel 5G Plus अब 270 भारतीय शहरों में उपलब्ध है। यह कंपनी का दावा है। एयरटेल इस मामले में रिलायंस जियो से काफी पीछे है। Jio के अनुसार, उसने भारत के 365 शहरों में 5G नेटवर्क रोल-आउट कर दिया है। Reliance Jio ने यह भी वादा किया है की वो 2023 के अंत तक पूरे देश में 5G उपलब्ध करवा देगा। वहीं, एयरटेल ने कहा है की वो 2024 के अंत तक सभी शहरों में 5G रिलीज कर देगा। बता दें, जियो पहले से ही अपने Jio 5G Welcome Offer के टाहट उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है। यह सिर्फ जियो प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ मिल रहा है जिनकी कीमत 239 रुपये या उससे ज्यादा की है। कुछ हफ़्तों पहले, जियो ने ‘5G Upgrade’ डाटा प्लान भी पेश किया है। इसकी कीमत 61 रुपये है।
एयरटेल उपभोक्ता कैसे लें इस ऑफर का लाभ?
एयरटेल उपभोक्ताओं को कंपनी की airtel App पर जाकर “Unlimited 5G Data” ऑफर को क्लेम करना है। यह प्रोफाइल सेक्शन पर दिख जाएगा। इसका बैनर मुख्य पेज और अन्य जगह पर भी दिख जाएगा। ध्यान रहे, उपभोक्ता अनलिमिटेड 5G का इस्तेमाल सिर्फ 5G नेटवर्क के क्षेत्रों में ही किया जा सकता है। प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए, अनलिमिटेड 5G डाटा तब तक काम करेगा जब तक पैक की वैलिडिटी रहेगी। पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए यह अगले बिल जनरेट होने तक रहेगा।