21.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023

इन 6 कारों के लिए लोग पलकें बिछाए बैठे हैं, मारुति की 2 एसयूवी ने तो बुकिंग में ही धमाल मचा दिया है


Most Awaited Car Launch In 2023: भारत में बीते करीब ढाई महीने में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी नई कारें लॉन्च की हैं और आने वाले समय में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च होंगी, जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस साल मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और हुंडई-किआ से लेकर होंडा जैसी कंपनियां आने वाले समय में 6 धांसू कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें टाटा पंच और होंडा की नई एसयूवी के साथ ही मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और जिम्नी और किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जैसी कारें हैं। चलिए, आपको इन अपकमिंग कारों के बारे में बताते हैं।

मारुति सुजुकी की 2 शानदार एसयूवी आ रही है
मारुति सुजुकी अगले 3 महीने के अंदर अपनी दो शानदार एसयूवी की कीमत का खुलासा करने वाली है। इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो में फ्रॉन्क्स और जिम्नी एसयूवी को अनवील किया गया था और इसकी बुकिंग भी शुरू हुई थी। मारुति की इन दोनों अपकमिंग एसयूवी को बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है। इन एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच और महिंद्रा थार जैसी पॉपुलर गाड़ियों से होगा।

आ रही क्रेटा और सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड इस साल अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करेगी, जिसमें बेहतर लुक और फीचर्स समेत बहुत कुछ खास दिखेगा। वहीं, किआ मोटर्स भी इस साल सेल्टॉस फेसलिफ्ट लॉन्च कर सकती है, जिसमें कई तरह के कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव संभव है।

टाटा और होंडा भी करेगी धमाल
आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी पंच का सीएनजी मॉडल लाने की तैयारी में है, जिसमें बेहतर माइलेज देखने को मिलेंगे। इसी के साथ होंडा भी अगले कुछ महीनों में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करेगी, जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से मुकाबला करेगी।



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles