नई दिल्लीPublished: Aug 17, 2023 08:03:18 pm
– पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में भारत को वैश्विक बढ़त दिलाने के लिए मोदी सरकार तैयार कर रही बड़ा प्लान
– गांधीनगर में हो रहे दुनिया के पहले पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन में 90 से अधिक देशों के विशेषज्ञ भारत की देसी चिकित्सा पद्धति के सीखेंगे गुर
आयुष वीजा से भारत की जड़ी-बूटियों वाली पारंपरिक चिकित्सा का दुनिया में बजेगा डंका
गांधीनगर। भारत की जड़ी-बूटियों वाली देसी चिकित्सा पद्धति के गुर सीखने के लिए दुनिया भी उत्सुक हुई है। भारतीय पारंपरिक चिकित्सा का अब दुनिया भर में डंका बजेगा। माध्यम बनेगा आयुष वीजा। भारत सरकार की तरफ से वसुधैव कुटुंबकम नीति के तहत जारी होने वाले आयुष वीजा के जरिए विदेशी यहां आसानी से ध्यान, योग के साथ यहां आ जड़ी-बूटियों वाली इलाज पद्धति सीखने आ सकेंगे। मोदी सरकार की पहल पर पहली बार पारंपरिक चिकित्सा को वैश्विक स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए बुधवार से यहां दो दिनों तक चलने वाले पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन में 90 से अधिक देशों के विशेषज्ञ जुटकर देसी इलाज पद्धति पर महामंथन करेंगे।